Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा आम चुनाव : किन्नर हवेली में हुआ सतरंगी सप्ताह का आयोजन

विधानसभा आम चुनाव : किन्नर हवेली में हुआ सतरंगी सप्ताह का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव 2023 में सतरंगी सप्ताह के पंचम दिवस पर वोटर रैली एवं मॉब शो कार्यक्रम के तहत दरगाह बाजार देहली गेट स्थित किन्नर हवेली में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 

बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि इस दौरान हवेली में मौजूद सभी किन्नरों ने एकत्रित होकर मतदान की शपथ ली। मतदान दिवस 25 नवंबर को ट्रांसजेंडर का शत प्रतिशत मतदान होने का जिला प्रशासन को आश्वासन दिया। 

इस कार्यक्रम में डॉ. राकेश कटारा, जिला स्वीप नोडल अधिकारी दर्शना शर्मा, कार्यकारी सचिव डीसीईल,  जिला परिषद मीना शर्मा, जिला यूथ आइकॉन रवि बंजारा, स्वीप सदस्य घनश्याम गौड़, लायंस क्लब के राजेंद्र गांधी ने सभी को वोटर बैंड बांधा। इस अवसर पर राकेश द्विवेदी, मुकेश और विजय सिंह  का क्षेत्रवासियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने में  महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।  

किन्नरों ने मतदान देने संबंधी नारे व संदेश लिखी तख्तियां भी हाथो में ले रखी थी । सभी राहगीरों, ऑटो चालकों, क्षेत्रवासियों से 25 नंवबर को अपने मतदान केंद्र पर अपने फोटोयुक्त 12 दस्तावेजों में से एक का उपयोग कर मतदान करने की अपील की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ