Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर-मारवाड़ जंक्शन पैसेंजर स्पेशल की समय सारणी में परिवर्तन

अजमेर-मारवाड़ जंक्शन पैसेंजर स्पेशल की समय सारणी में परिवर्तन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
यात्रियों की सुविधा व मांग के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 09615 अजमेर- मारवाड़ जंक्शन पैसेंजर स्पेशल का 27 नवंबर से अजमेर स्टेशन से प्रस्थान समय में परिवर्तन कर 18:30 बजे की बजाय 18:20 बजे किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप इस ट्रेन के मार्ग के अन्य स्टेशनों के समय में भी संलग्न समय सारणी अनुसार परिवर्तन होगा। 

परिवर्तित समय सारणी के अनुसार यह गाड़ी अजमेर से 18:20 बजे प्रस्थान कर दौराई 18:29 बजे, सरधना 18:39बजे, मकरेड़ा 18:46 बजे, मांगलियावास 18:53 बजे, खरवा 19:04, पिपलाज 19:12 बजे, बांगड़ग्राम 19:18 बजे, ब्यावर 19:25 बजे, अमरपुरा 19:38 बजे, सेंदड़ा 19:51 बजे,  बर 20:02 बजे, हरिपुर 20:13 बजे, गुड़िया 20:23 बजे, चंदावल 20:34 बजे, बगड़ीनगर 20:45 बजे, सोजत रोड 20:53 बजे, धारेश्वर 21:05 बजे होते हुए मारवाड़ जंक्शन 21:45 बजे पहुंचेगी।

अजमेर-मारवाड़ जंक्शन पैसेंजर स्पेशल की समय सारणी में परिवर्तन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ