Ticker

6/recent/ticker-posts

मौलाना अबुल कलाम की जयंती मनाई, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को किया याद

मौलाना अबुल कलाम की जयंती मनाई, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को किया याद

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री शिक्षाविद मौलाना अबुल कलाम आजाद की 121वीं जयंती आजाद पार्क में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । 

इस अवसर पर मौलाना अबुल कलाम आजाद संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद मंसूर अली ने कहा कि अबुल कलाम  शिक्षाविद के साथ साथ समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी भी थे । 1947 से 1958 तक शिक्षा मंत्री रहे । इसी कारण आज के उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता हैं ।  संस्थान के उपाध्यक्ष कमल गंगवाल ने कहा कि आजाद भारत में शिक्षा प्रणाली की नींव  रखने में  महत्वपूर्ण योगदान रहा । उसी के फलस्वरूप आज आधुनिक शिक्षा में भारत अग्रणी हैं । इससे पूर्व संस्थान के सदस्यो ने मूर्ति के आसपास सफाई कर पानी से धुलाई की । तत्पश्चात मूर्ति पर माल्यार्पण कर अबुल कलाम जिंदाबाद के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया । 

इस अवसर पर सैयद मंसूर अली, कमल गंगवाल, सैयद रब नवाज़ जाफरी, राजेंद्र गांघी, ऐतेज़ाद अहमद खान, एडवोकेट मंज़ूर अली, हसन मोहम्मद खान, फ़रीद हुसैन, मोहम्मद अहमद सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ