Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक से कर सकते है शिकायत

विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक से कर सकते है शिकायत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षकों के पास चुनाव सम्बन्धी शिकायत की जा सकती है। आमजन एवं सम्बन्धित व्यक्ति सर्किट हाऊस अजमेर के मुख्य भवन में निर्धारित समय में पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए आयोग द्वारा विधानसभावार चुनाव व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के लिए इनसे सम्पर्क किया जा सकता है। व्यय पर्यवेक्षकों से सम्पर्क कर उनसे शिकायत एवं समन्वय किया जा सकता है। ब्यावर, मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए आईआरएस दरसी सुमन रत्नम को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा नम्बर 5 में दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990403 एवं मोबाईल नम्बर 8764708107 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण एवं नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग द्वारा आईआरएस सुनिल कुमार यादव को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस के कमरा नम्बर 8 में दोपहर 3 से 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990408 एवं मोबाइल नम्बर 8764043845 पर शिकायत की जा सकती है। इसी प्रकार किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा के लिए आईआरएस अभिषेक कुमार सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा संख्या 9 में दोपहर 3 से 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990411 एवं मोबाइल नम्बर 8764905954 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ