अजमेर (अजमेर मुस्कान) । दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के जन्मदिन प्रेरणा दिवस पर माकड़वाली रोड स्थित भास्कर कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कैंप में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की संभागीय ब्लड बैंक की टीम वरिष्ठ चिकित्सा कर्मियों के साथ मौजूद थी । शिविर में भास्कर परिवार के सदस्यों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों लायंस क्लब, महावीर इंटरनेशनल, रोटरी क्लब के सदस्य एवम् कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवम् स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया
उल्लेखनीय हैं कि जीवन पर्यन्त सामाजिक सरोकार के लिए तत्पर रहने वाले स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल का 79 वा जन्मदिन सेवा के रूप में प्रेरणा उत्सव के साथ मनाया जा रहा हैं । रमेशचन्द्र के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए देश के 200 शहरों में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा हैं । जहां से एकत्रित रक्त सरकारी ब्लड बैंकों को दिया जाएगा, ताकि जरूरतमंद लोगों के काम आ सके ।
0 टिप्पणियाँ