Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल ने मनाया स्नेह मिलन

भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल ने मनाया स्नेह मिलन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की अजयमेरू प्रदेश इकाई का दीपावली स्नेह मिलन समारोह प्रदेशाध्यक्ष मितलेश विजय की अध्यक्षता में भव्यता के साथ अयोजित किया गया । 

समारोह की मुख्य अतिथि निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने इस अवसर पर कहा कि स्नेह मिलन हमारी नई पीढ़ी एवम् पुरानी पीढ़ी का आपस में परिचय का माध्यम हैं । इससे एक दूसरे को जानने का अवसर मिलता हैं । युवा पीढ़ी नौकरी, पढ़ाई आदि के लिए बाहर चले जाते हैं , ऐसे में उनका आपस में परिचय होना जरूरी हैं । इस अवसर पर सभी ने चुटकले, गाने, हाऊजी आदि खेलकर मनोरंजन किया । कार्यक्रम में अनुराधा, सीमा, मीनाक्षी, अमिता, सुनिता , बेला, सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ