Ticker

6/recent/ticker-posts

संत कंवरराम साहिब वर्सी महोत्सव में गूंजे भजन

नाले अलख जे बेड़ो तार मुहिंजो.....

संत कंवरराम साहिब वर्सी महोत्सव में गूंजे भजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संत कंवर राम मंडल अजमेर द्वारा अमर शहीद संत कंवर राम साहिब का तीन दिवसीय 84वां वर्सी महोत्सव संत कंवरराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल आशागंज अजमेर में चल रहा है ।

प्रवक्ता प्रकाश जेठरा ने बताया कि दूसरे दिन भी सांय 7.30 बजे संत कंवरराम की आरती अशोक सोनी एंड पार्टी द्वारा की गई आरती में संत कंवरराम मंडल के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, जय किशन लख्यानी, विजय साहनी, महेंद्र कुमार तीर्थानी, लालचंद बुलचंदानी, नानक गजवानी, मोहन तुलसियानी, एच के टेकचंदानी, भगवान कलवानी, के जे ज्ञानी आदि सिंधी समाज के लोग उपस्थित थे । 8:00 बजे से संत कंवरराम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा संत कंवरराम के भजन प्रस्तुत किए एवं संत कंवरराम की वेशभूषा में उनके भजनों पर शानदार नृत्य किए गए । उसके बाद 9.30 बजे तक तथा 9.30 बजे नागपुर से आई मंजूश्री आसुदानी द्वारा संत कंवरराम के भजनों का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे " नाले अलख जे बेड़ो तार मुहिंजों ".... व "साई कंवर राम मुखेे पहंजी चादर में ढक जाय".... "साई कंवरराम हो सच्चो प्यारो".... गाए गए । उसके बाद लखमीचन्द एंड पार्टी द्वारा भजनो का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 05 नवंबर को मुंबई से आए अनिल रायसिंघानी एंड पार्टी एवं लख्मीचंद एंड पार्टी कोटा द्वारा भजन एवं गीत प्रस्तुत किए जाएंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ