अजयमेरू सेवा समिति व जन सेवा समिति द्वारा सबकी खुशहाली की प्रार्थना की गई
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। कचहरी रोड स्थित बंगाली धर्मशाला मन्दिर में चन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर में नवीन स्थापित कालीमाता की प्रतिमा का पूजन कोलकाता बंगाल के पुरोहित आसीम बंगाली ने पूजन करवाते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि बंगाली धर्मशाला में काली माता की मूर्ति प्रतिमा की पूजा अर्चना करने से सबको मंगल होता है और परिवार के संकट दूर होते है।
जन सेवा समिति के और अजयमेरू सेवा समिति के संगठन सचिव दिनेश गोस्वामी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के कर कमलो द्वारा पण्डित आसीम बंगाली के माध्यम से पूजन महाआरती करवाकर सबकी खुशहाली और हरियाली की प्रार्थना के साथ अच्छे व्यापार की भी आराधना की गई।कोलकत्ता के पुरोहित आसीम बंगाली के द्वारा काली माता के चरणो से तिलक लगाकर, मोतियो की मालाएं पहनाकर एवं प्रसाद प्रदान करके सम्मानित किया गया।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ समस्त मान्याताओ को मानने वाले धर्म प्रेमियो की भावनाओ का आदर सत्कार करके उनके संदेश को समस्त नागरिको को प्रेम व भाईचारे का समस्त सन्तो महात्माओ के संदेश को जन जन को अपने जीवन में अपनाने की अपील करते है।
इस अवसर पर पत्रकार दिनेश गोस्वामी वर्चुअल रूप से समाज सेवी लत्ता भैरूमल बच्चानी और राजेश लालवानी ने अपने संदेश में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो की कार्यशैली की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ