Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री पुष्कर पशु मेला 2023 : पशु प्रतियोगिताओं के लिए पशु पालकों की बैठक संपन्न




अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री पुष्कर पशु मेला 2023 में सम्पन्न होने वाली पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 नवम्बर से 23 नवम्बर  तक किया जाएगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नवीन परिहार ने बताया कि मंगलवार को राजकीय कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान शास्त्रीनगर में श्री पुष्कर पशु मेला 2023 में होने वाली पशु प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए विधानसभा चुनाव के मददेनजर संशोधित विभागीय कार्यक्रम से अवगत कराने के लिए आयोजन से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले के 27 प्रगतिशील पशुपालकों ने भाग लिया। इसके लिए पशुपालकों से आयोजनाथर्ं सुझाव आमंत्रित किए गए। पशुपालकों ने पूर्व मेलों में विभागीय व्यवस्थाओं की भाँति व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करने के लिए सुझाव प्रदान किए।

डॉ. नवीन परिहार ने पशुपालकों को अवगत करवाया गया कि 19 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक गीर प्रर्दशनी स्थल पर भाग लेने वाले पशुपालकों तथा उनके पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। उसी दिवस सायं गीर प्रर्दशनी का उद्घाटन होगा तथा दुग्ध प्रतियोगितायें 19 से 21 नवम्बर तक आयोजित किए जाएंगे। 20 से 23 नवम्बर तक सभी पशुओं की शो प्रतियोगितायें आयोजित की जाएगी।

डॉ. सुनील घीया ने सभी पशुपालकों को अवगत कराया कि 19 नवम्बर को सायं 6 बजे झरण, 20 नवम्बर को प्रातः 6 बजे प्रथम दुहारी व सायं 6 बजे द्वितीय दुहारी तथा 21 नवम्बर को प्रातः 6 बजे तृतीय दुहारी होगी। इसी प्रकार 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे संकर हॉलिस्टीन व जर्सी नस्ल प्रतियोगिता, दोपहर 2 बजे गीर नस्ल प्रतियोगिता व दोपहर 4 बजे भैंस वंश की नस्ल प्रतियोगिता आयोजित होगी। 21 नवम्बर को अश्व वंश की नस्ल प्रतियोगिता, 22 नवम्बर को सर्वश्रेष्ठ पशु प्रतियोगिता, 23 नवम्बर को दोपहर 12 बजे ऊंट प्रतियोगिता व दोपहर 2 बजे नागौरी बैल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ