Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : साईकिल पर निकले यात्रियों का स्वागत

अजमेर : साईकिल पर निकले यात्रियों का स्वागत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विदेशो में घूमने के बजाए अपने देश में घूमो। क्योंकि अपना देश उनसे ज्यादा अच्छा हैं । यहां की विभिन्नता में एकता का कल्चर मिलता हैं । यह बात हरियाणा के नीमका गांव से साइकिल पर निकले जुनेद खान एवम् साजिद खान ने कही। उन्होंने आज के युवाओं से आह्वान किया कि कार, मोटर साइकिल से घूमने के बजाए साइकिल पर घूमो, तो स्वस्थ्य भी रहेंगे और फिट भी रहेंगे । होंसला हो तो पूरा देश साईकिल पर घुमा जा सकता हैं । भारत का कल्चर नजदीक से देखने व जानने का अवसर मिलता हैं । खान बंधु जैसलमेर स्थित तनोट माता के मंदिर तक जायेंगे । अगर पाकिस्तानी बॉर्डर तक जाने की इजाजत मिली तो बॉर्डर तक भी जायेंगे । 

अजमेर आने पर खान बंधुओं का स्वागत अजमेर साईकिल कम्युनिटी की ओर से माला पहना कर स्वागत किया गया । कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी ने उनकी होंसला अफजाई करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए उनकी साईकिल की रिपेयरिंग करवाई । जैकी खानचंदानी ने भोजन व्यवस्था में सहयोग किया । 

इस दौरान लायंस क्लब सुमेरपर के चार्टर अध्यक्ष लायन पंकजराज मेवाड़ा, सलीम विरदा, लायन प्रियंका मेवाड़ा, लायन राजेंद्र गांधी, लायन ललित नागरणी, राकेश भाटी, करण सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ