Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिग्रहित वाहनोें की रिर्पोटिंग समय पर नहीं करने पर होगी कार्यवाही

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के द्वारा मतदान दलों के लिए 600 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। इन सभी वाहन स्वामियों एवं चालकों को अपने वाहनों की रिपोर्टिंग 22 नवम्बर को करने के लिए पाबंद किया गया है। 

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सुमन भाटी ने बताया कि वाहन स्वामी चालक एवं अधिग्रहण आदेश का उल्लंघन करने, समय पर वाहन की रिपोर्टिंग नही करने एवं अधिग्रहण आदेश प्राप्त करने के बावजूद वाहन शादी पार्टी में बिना टीपी संचालित वाहन को जब्त किया जाकर उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सम्बन्धित वाहन का परमिट एवं वाहन चालक का लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ