Ticker

6/recent/ticker-posts

30 अभ्यर्थियों ने भरे शनिवार को नामांकन

30 अभ्यर्थियों ने भरे शनिवार को नामांकन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 की नामांकन प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में शनिवार को 30 अभ्यर्थियों के 39 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 4, पुष्कर में 5, अजमेर उत्तर में 5, अजमेर दक्षिण में 2, नसीराबाद में 4, ब्यावर में 3, मसूदा में 4 तथा केकड़ी में 3 उम्मीदवारों के आवेदन पत्र जमा हुए।

शनिवार को इन्होंने जमा कराए नामांकन पत्र

उन्होंने बताया कि शनिवार को विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ से पुखराज प्रजापत (निर्दलीय), महावीर प्रसाद जैन (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), विकास चौधरी (इण्डियन नेशनल काँग्रेस-चार आवेदन) तथा दीपक टैंक (राइट टू रिकॉल पार्टी), पुष्कर से रंजीता (अखिल भारतीय आमजन पार्टी), अलाउदीन खान (निर्दलीय), सुरेश सिंह (भारतीय जनता पार्टी-चार आवेदन), सुमेर सिंह (निर्दलीय) तथा अंकित (राइट टू रिकॉल पार्टी), अजमेर उत्तर से कुन्दन वैष्णव (निर्दलीय), मेवालाल (अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इण्डिया), ज्ञान चन्द सारस्वत (निर्दलीय), देवेन्द्र (राइट टू रिकॉल पार्टी) तथा सलीम खान (भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी), अजमेर दक्षिण से डॉ. द्रोपदी कोली (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ), हेमन्त भाटी (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ) तथा हेमन्त भाटी (निर्दलीय), नसीराबाद से जितेन्द्र सिंह (निर्दलीय), रामस्वरूप लाम्बा (भारतीय जनता पार्टी), मोनिका टांक (राइट टू रिकॉल पार्टी) तथा राजूदीन (निर्दलीय), ब्यावर से शंकर सिंह रावत (भारतीय जनता पार्टी-दो आवेदन) तथा पारस मल जैन (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ) तथा पुरूषोतम भाटी (निर्दलीय), मसूदा से राकेश (इण्डियन नेशनल काँग्रेस ), विक्रम (निर्दलीय), वाजिद (बहुजन समाज पार्टी) तथा विष्णु सिंह राठौड़ (निर्दलीय) एवं केकड़ी से जगदीश जाट (निर्दलीय), तुलसी देवी (बहुजन समाज पार्टी) तथा बाबूलाल सिंघारिया (निर्दलीय- दो आवेदन) ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ