Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने डस्टबिन देकर आसपास की सफाई का संदेश दिया : अंकित गौड़

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने डस्टबिन देकर आसपास की सफाई का संदेश दिया : अंकित गौड़

आदर्श नगर में महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में किये डस्टबिन वितरित  

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने डस्टबिन का वितरण करके व्यापारियो को अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने और सफाई व्यवस्था में जिला प्रशासन का अजमेर स्मार्ट सिटी को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में आदर्श नगर क्षेत्र में लोहे के 20 लिटर के डस्टबिन जिस पर एक तरफ हिन्दी में कचरा पात्र दूसरी ओर यूस मी अंग्रेजी में लिखा है का व्यापारियो में डस्टबिन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर आदर्श नगर के अध्यक्ष और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक अंकित गौड़ ने बताया कि व्यापारी वर्ग शहर को स्वच्छ रखने की अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दीपावली के अवसर पर बाजारो में भी सजावट करवाते है। महासंघ के महासचिव और बाजार के संरक्षक रमेश लालवानी ने बताया कि इससे पूर्व भी महासंघ की ओर से अनेक बाजारो में डस्टबिन वितरित करवाकर स्मार्ट सिटी अजमेर को स्वचछ रखने में सहयोग करने की अनेक बार सबसे अपील की जा चुकी है। लालावानी ने बताया कि जिला प्रशासन को चाहिये कि शहर की समस्त सड़कों का शीध्र प्रभाव से पेवरीकरण करवाकर, पेयजल की नियमिति आपूर्ति करवाकर और सर्वाजनिक लाईटो को चालू करवाकर जहां विद्युत पिल्लर नही है लगवाकर लाईटो को चालू करवाने और साफ सफाई की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार उचित व्यवस्थाऐ करवाने के प्रबंध जिला प्रशासन दीपावली पूर्व करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कुमार, सौरब खत्री, मोहित लालवानी, पियूश झा सहित अन्य ने डस्टबिन वितरित करने में सहयोग किया।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि समस्त नागरिको में डस्टबिन नगर निगम द्वारा वितरित करवाने के प्रबंध किये जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ