Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर की डॉक्टर रेखा धनकानी का ब्यावर सिंधी समाज ने किया सम्मान

जोधपुर की डॉक्टर रेखा धनकानी का ब्यावर सिंधी समाज ने क्या सम्मान

सम्राट दाहरसेन जयंती व मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धु सेवा समिति व्यापर के तत्वावधान में राम्राट दाहिरसेन व मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह अशोक पैलेस ब्यावर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सोनिया छत्तानी द्वारा वन्देमातरम गीत व वर्षा खुलानी ग्रुप के द्वारा गणपति वन्दना तथा अतिथियों के दीप प्रज्जवलन व अध्यक्ष राजेश गिदवानी के स्वागत सम्बोधन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  पुरुषोत्तम गंधवाणी, रिटायर्ड डिप्टी सेकेटरी राजस्थान राचिवालय एवं सम्पादक, ब्रह्मखत्री सन्देश, जयपुर ने कार्यक्रम की खूब प्रशंसा के साथ बच्चों को हमेशा परिश्रम करते रहने के लिये रोचक उदाहरणों सहित परिश्रम से किस प्रकार सफलता प्राप्त की जा सके. की ज्ञानवर्धक जानकारियों दी, उनके उद्बोधन में बच्चों से अथक परिश्रम, बुर्जुगों की सेवा सम्मान के साथ उच्च चरित्र निर्माण हेतु आव्हान किया। उन्होंने कहा कि माता व समाज ही अच्छे संस्कारों से बच्चों को ज्ञानवान चरित्रवान, गुणशील बना सकते हैं।

जोधपुर की डॉक्टर रेखा धनकानी का ब्यावर सिंधी समाज ने क्या सम्मान

कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि जोधपुर से डॉ. रेखा मनीष धनकानी का सम्मान विशेष रूप से किया गया। समाज सेविका, लेखिका साहित्यकार एवं यूट्यूब चैनल सिन्धी समाचार राजस्थान की पार्टनर डायरेक्टर जोधपुर ने समाज सेवा करते हुए समाज एवं परिवार की पहली आवश्यकता मनुष्य में सामाजिकता का होना बताया, जिससे हर क्षेत्र में सफलता अर्जित की जा सकती है। डॉ. धनकानी ने बच्चों की उच्च शिक्षा की अनिवार्यता पर भी प्रकाश डाला व समाज की एकता बनाये रखते हुए सिन्धीयत को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। समारोह की रचना व समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा प्रेम और विश्वास अगर मजबूत है तो कोई भी किसी समाज को तोड़ नहीं सकता। समान विचारधारा हो तो नए आयाम स्थापित किए जा सकते हैं। अतिथियों द्वारा के इस अवसर पर सिन्धी समाज के मेधावी विद्यार्थियों में 05 विशिष्ठ उपलब्धि 11 प्रथम स्थान की आयोजन में  गोल्ड मेडल, 05 विशेष उपलब्धि तथा 10 द्वितीय स्थान व 10 तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र इत्यादि प्रदान कर सम्मान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ