Ticker

6/recent/ticker-posts

यूरोलोजी शिविर संपन्न, 85 रोगियों के हुए जटिलतम ऑपरेशन्स

यूरोलोजी शिविर संपन्न, 85 रोगियों के हुए जटिलतम ऑपरेशन्स

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सम्भाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय द्वारा स्वामी ह्वदयाराम एवं सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से तथा जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से आयोजित 34वें यूरोलोजी शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में 11 अक्टूबर से चल रहे 7 दिवसीय यूरोलोजी शिविर में पेशाब की बीमारियों से सम्बन्धित 85 रोगियों के जटिलतम ऑपरेशन्स किए गए।

उन्होंने बताया कि अमेरिका के विश्वप्रसिद्ध यूरोलोजी डॉ. गोपाल बदलानी एवं यूरोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा ने सभी ऑपरेशन्स किए। शिविर के दौरान सभी रोगियों की समस्त जांच, ऑपरेशन, भोजन, आवास आदि की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।  जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय  के प्राचार्य डॉ. वी.बी. सिंह, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. नीरजा गुप्ता, संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने डॉ. गुरूनानक देव एवं स्वामी ह्वदयाराम जी के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया था। जीव सेवा समिति के सचिव श्री जगदीश वच्छानी ने बताया कि 27 वर्षों से इस यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी 34वें यूरोलोजी शिविर का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ