Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रेस क्लब : किशोर कुमार को दी श्रद्धांजलि

अजयमेरु प्रेस क्लब : किशोर कुमार को दी श्रद्धांजलि

स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब में महान गायक स्वर्गीय किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत गुरु आनन्द वैद्य ने एक गीत "कभी बेकसी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा" गाकर किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी । उनकी प्रस्तुति में शास्त्रीय संगीत का जबरदस्त असर रहा । इसे सुनकर सभागार में मौजूद श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और स्टेंडिंग ओवेशन दिया । पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । श्रोताओं की मांग पर श्री वैद्य ने एक शास्त्रीय संगीत की एक और प्रस्तुति दी ।

इसी क्रम में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रमेश अग्रवाल ने "दिल आज शायर" गीत सुनाया । जी एस विर्दी ने अपनी बुलंद आवाज में " मेरे नैना सावन भादो " सुनाकर दाद बटोरी । प्रताप सिंह सनकत ने" दिए जलते हैं, फूल खिलते हैं" प्रस्तुति सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया । संगीत गुरु हेमंत शर्मा ने अपनी आवाज़ में " पग घुंघरू बांध मीरा नाची थी" इस गीत पर भी सभागार तालियों की आवाज़ से गूंज उठा । उन्हें भी श्रोताओं ने स्टेंडिंग ओवेशन दिया । आलम नवाज़ ने "प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया" । गीत गाकर राहुल देव बर्मन की याद दिला दी । सांस्कृतिक आयोजन समिति के संयोजक रजनीश रोहिल्ला ने एक दर्दभरा गीत" जिंदगी का सफर" सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही बटोरी ।

क्लब के उपाध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल और उनकी पत्नी आभा शुक्ला ने थोड़ी सी बेवफाई फिल्म का युगल गीत " आंखों में हमने आपके सपने सजाए हैं" सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । अमित टंडन ने "खई के पान बनारस वाला" सुनाकर अमिताभ बच्चन की अदाएं याद  दिला दी । अब्दुल सलाम कुरेशी ने "कोई हमदम ना रहा" सुनाकर माहौल को गमगीन कर दिया । मुकेश परिहार ने "ओ मेरे दिल के चैन" सुनाया ।

युवा गायक विजय हंसराजानी ने "चला जाता हूं, किसी की धुन में" गीत में यूडलिंग का प्रयोग सुनकर श्रोता दंग रह गए । अकलेश जैन ने अपनी गम्भीर आवाज़ में "पल पल दिल के पास " सुनाकर श्रोताओं की दाद बटोरी । शरद कुमार शर्मा ने" चंदा की किरणों से लिपटी हवाएं" और कृष्ण गोपाल पाराशर ने "ये सारा जमाना , हसीनों का दीवाना" सुनकर वाहवाही बटोरी ।

कार्यक्रम की शुरुआत में डाॅ. अग्रवाल सहित वरिष्ठ सदस्यों ने किशोर कुमार की तस्वीर को माला पहनाई और पुष्पांजलि अर्पित की । इसी क्रम में डाॅ.अग्रवाल ने किशोर कुमार के जीवन के अनछुए पहलुओं को रेखांकित किया । कार्यक्रम के दौरान अजयमेरु प्रेस क्लब का सभागार खचाखच भरा था । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व महानगर संघचालक सुनील दत्त जैन पूरे समय उपस्थित रहे । अंत में राजेन्द्र गुंजल ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ