Ticker

6/recent/ticker-posts

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग : दिव्यांग मतदाताओं के सुगम एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशिक्षण एवं स्वीप कार्यक्रम आयोजित

प्रशिक्षण एवं स्वीप कार्यक्रम आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं के सुगम एवं शत प्रतिशत मतदान के लिए शुक्रवार 20 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला परिषद के सभागार में प्रशिक्षण एवं स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्रकोष्ठ ललित गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित जिले के विशेष शिक्षकों, विशेष योग्यजन, क्षेत्र में कार्यरत स्वंय सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधियों, ट्रांसजेण्डर समूदाय, डीटीएनटी समूदाय, वृद्धजन को सक्षम एप, वोटर हेल्पलाईन एप, सी-विजिल एप को डाउनलोड करवा कर उनका प्रयोग करने के सम्बन्ध में आमूखीकरण किया गया। विशेष योग्यजन मतदाताओं के पूर्व की तरह अधिकतम मतदान के लिए आवश्यक व्हील चेयर, रैम्प, शौचालय आदि की बूथों पर सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। ऎसे मतदाता जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता को होम वोटिंग की सुविधा भी आगामी विधानसभा में उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में डीटीएनटी प्रतिनिधि मनोज कंजर, विशेष योग्यजन सदस्य महेन्द्र जोशी, सी फार संस्था के दीपक, अपना थियेटर के यूबी जॉर्ज, न्यू आदर्श शिक्षा समिति के अंशुल श्रीवास्तव, आरएमकेएम संस्था के भगवान सहाय, अपना घर संस्था के राजकुमार वर्मा, हितेश संस्था शुभदा, मां ज्योतिर्गमय संस्था, जय अम्बे वृद्धाश्रम, पुष्कर अपना घर वृद्धाश्रम के वृद्धजन भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अिंधकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी विशेषयोग्यजन प्रकोष्ठ प्रफुल्ल चन्द चौबिसा, शिक्षा विभाग से रामविलास जांगिड़, डॉ. राकेश कटारा, दर्शना शर्मा, डॉ. विनोद टेकचंदानी, गरिमा अग्रवाल आदि, विधानसभा क्षेत्र अजमेर दि़क्षण के नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक गुजराती, नोडल अधिकारी विधानसभा क्षेत्र ब्यावर विशाल सिंह सोलंकी, नोडल अधिकारी विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के रूचि खेड़िया, नोडल अधिकारी विधानसभा क्षेत्र केकड़ी इन्द्रजीत, नोडल अधिकारी विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के विनीत चौधरी, प्राचार्य अन्ध विद्यालय अर्पण चौधरी, नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी जयेश उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ