अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक तीन दिवसीय "असुचंड" महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा कई धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे ।
मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर दिनांक 15 अक्टूबर को प्रातः मंदिर में ध्वजा वंदना व भजन कीर्तन होंगे तथा सांय 7:00 बजे दीपदान के साथ महाआरती की जाएगी। 16 अक्टूबर को "असुचंड" के दिन शाम 6:30 बजे से मशहूर गायक चंद्र रुपाणी एंड पार्टी द्वारा शानदार भजनों एवं पंजड़ो का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । श्री झूलेलाल जी की पवित्र महाजोत जगाई जाएगी । उसके बाद आरती, पल्लव होगा तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा साथ ही डांडिया व छेज भी लगाई जाएगी ।17 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे आरती व पल्लव के साथ असुचांद महोत्सव कार्यक्रम संपन्न होगा।
0 टिप्पणियाँ