Ticker

6/recent/ticker-posts

वृद्धा आश्रम के आवासीयों और ट्रस्टीयों ने की कन्या पूजन

वृद्धा आश्रम के आवासीयों और ट्रस्टीयों ने की कन्या पूजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
शारदीय नवरात्रि के नवमी पर्व के अवसर पर प्रगति नगर, कोटड़ा स्थित ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्थान द्वारा संचालित श्री अमरापुर सेवा घर में वृद्धाश्रम में रहने वाले आवासियों और संस्था के ट्रस्टीयों द्वारा माता रूपी कन्याओं का पूजन किया गया।

संस्थान के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा मानव जीवन में माता का महत्व बहुत बड़ा होता है और व्यक्ति कितनी ही ऊंचाई पर पहुंच जाए, उसके लिए मां का आशीर्वाद बहुत ही जरूरी है बिना मां के आशीर्वाद के जीवन में कुछ भी नहीं है, इस अवसर पर समस्त वृद्धाश्रम में रहने वाले आवासी और ट्रस्टीयों ने कन्याओं को बड़े ही श्रद्धा भाव पूजन कर भोजन कराया गया। इसके पश्चात समस्त कन्याओं को वस्त्र उपहार और दक्षिणा भेंट की गई। कन्या पूजन कार्यक्रम के तहत सभी आवासियो व ट्रस्टीयों ने कन्याओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर सेवा घर में रह रहे आवासियों ने अपने परिवार को भी याद किया।

सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि संस्था के आवासीयों के लिए ट्रस्टोंयों द्वारा प्रत्येक त्योहार और पर्व बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ परिवार की तरह मनाया जाता है और यह पर्व माता रानी के निमित्त कन्याओं के पूजन का होता है जिसे आवासियो ने बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया।

इस अवसर जिस प्रकार पूरे देश भर में नवमी पर्व पर कन्या पूजन किया जा रहा है, उसी प्रकार सेवा घर में भी कन्या पूजन करने का निर्णय लिया गया और इस पर समस्त आवासी और ट्रस्टीयों ने मिलकर नवमी पर्व पर कन्या पूजन किया।

कार्यक्रम में हरी चंदनानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, निखिल रॉय सहित अनेक आवासी एवं ट्रस्टीयों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ