जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की नवाचार की सराहना
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के द्वारा चुनाव प्रदर्शनी में स्वीप लघु फिल्म का शुभारम्भ किया गया।
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी नसीराबाद अंशुल आमेरिया ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय में चुनाव प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना है। प्रदर्शनी में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के द्वारा स्वीप लघु फिल्म का शुभारम्भ किया गया। यह लघु फिल्म स्थानीय जागरूक मतदाताओं पर केन्दि्रत है। इसके माध्यम से जिले के समस्त मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में मतदाताओं को सम्मान स्वरूप हैण्ड बैण्ड प्रदान किया जाएगा। इस हैण्ड बैण्ड का विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया गया। क्षेत्र के नवमतदाताओं ओमप्रकाश प्रजापत, दिनेश, रवि, शालू यादव, सुमन, काजल, हंसिका, अंजली, पायल एवं प्रिया को हैण्ड बैण्ड बांधकर सम्मानित किया गया। इस हैण्ड बैण्ड में भारत निर्वाचन आयोग, सी-विपिल एप, सक्षम एप, नोव योर कैण्डीडेट, वोटर हैल्पलाईन तथा विधानसभा चुनाव की थीम आई वोट फोर स्योर का उपयोग किया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में राधिका, ट्विंकल और सृष्टी के दल ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती दी। इसमें प्रलोभन मुक्त मतदान करने के साथ-साथ मतदान की लम्बी कतार को गर्व की पंक्ति के रूप में देखने के लिए प्रेरणा दी। यह दल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद का था। नुक्कड़ नाटक ओ म्हारा रामजी वोट देबाने थे चालज्यो पर आधारित था।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में निर्वाचन से सम्बन्धित मॉडल, चार्ट, बैनर और फ्लेक्स प्रदर्शित किए गए है। इनका विधानसभा आम चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। प्रदर्शनी में दर्शाए गए ईवीएम तथा पीवीपेट मशीन का लाईव मॉडल सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यह प्रदर्शनी युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने उपस्थित जनसमूह से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार तथा राजनैतिक दल का चुनाव करने का आह्वान किया। समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए। पांच वर्ष में एक बार यह अवसर आता है। इसका उपयोग अपनी पसन्द की सरकार बनाने में होना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट ने भयमुक्त चुनाव में सभी व्यक्तियों की सामुहिक सहभागिता के बारे में बताया । मतदान करने की शपथ के हस्ताक्षर अभियान के शुभारम्भ करने के साथ ही सेल्फी पॉईन्ट का उपयोग गया।
इस अवसर पर प्राचार्य गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद, प्राचार्य राजकीय कन्या महाविद्यालय नसीराबाद, लीड ईएलसी पीसांगन, श्रीनगर तथा नसीराबाद सहित समस्त ईआरओ स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ