Ticker

6/recent/ticker-posts

रेल्वे परिसर में आयोजित हुई स्वीप गतिविधियां

रेल्वे परिसर में आयोजित हुई स्वीप गतिविधियां

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए रेल्वे स्टेशन परिसर में स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदान के लिए जागरूक किया गया।

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी शिवाक्षी खांण्डल ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अजमेर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर रेलवे स्टेशन परिसर के रेलवे कर्मचारियों, स्टेशन पर कार्यरत कुलियों एवं टेम्पो -टेक्सी संचालकों को आगामी विधानसभा चुनावों में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया गया। सभी उपस्थित मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान में अधिक से अधिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के बारे में बताया। यहां मतदान की शपथ दिलाई गई।

जिला मतदाता शिक्षा कमेटी की कार्यकारी सचिव दर्शना शर्मा ने आगामी 25 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में अजमेर के सभी मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मीना शर्मा ने उपस्थित मतदाताओं के समक्ष मतदाता जागरूकता गीत तुम करो मतदान हम करें मतदान का गायन किया। रेलवे के विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। स्वीप टीम की ओर से अशोक चौधरी, सुरेंद्र सिंह, धमेर्ंद्र महावर, प्रवीण अग्रवाल आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ