Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यार्थियों को मतदान अवश्य करने की दिलवाई शपथ

विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान अवश्य करने की दिलवाई शपथ


अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयमेरू चौरासी कोस परिक्रम परियोजना सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा तारागढ़ रोड पृथ्वीराज स्मारक के अनतर्गत स्थापित सम्राट पृथ्वीराज की प्रतिमा के समक्ष विद्यार्थियो को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने की शपथ दिलवाई गई।

सेवा समिति के संयोजक तरूण वर्मा और हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के वयोवृद्व शिक्षाविद प्रवीण कुमार कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव एवं जन सेवा समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने सबको शपथ दिलवाई कि मै शपथ लेता लेती हूं कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत देश में मतदान करके देश की स्वच्छ ईमान्दार और जनता के द्वार जनता के लिए और जनता द्वारा शासन व्यवस्था कायम रखने में निर्भीक होकर अपना योगदान अवश्य कयंगा।मै यह भी शपथ लेता-लेती हूं कि मेरे सम्पर्क में आने वाले नागरिको को भी अपना मतदान अवश्य करने के लिए और 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदाता सूचि में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए भी प्रेरित एवं मार्गदर्शन करूंगा-करूंगी। भारत माता की जय वन्देमातरम आदि नारे लगाकर मतदान अवश्य करने की रमेश लालवानी के द्वारा शपथ दिलवाई गई। तरूण वर्मा ने सबको आगामी माह में आयोजित की जाने वाली चौरासी कोस परिक्रमा में सम्मलित होने के लिए अनुरोध किया।


समिति के संयोजक तरूण वर्मा, रमेश लालवानी, प्रवीण कुमार कुलश्रेष्ठ, राकेश कुमार आदि के नेतृत्व में चामुण्डा माता का पूजन आरती करके 84 कोसीय परिक्रमा के सफल आयोजन की प्रार्थना भी की गई। दरगाह ख्वाजा कमेटी के पूर्व नाजिम शकील अहमद, लत्ता भैरूमल बच्चानी, पत्रकार राजेश लालवानी, किशोर विधानी आदि ने भी अपने संदेश में समस्त नागरिकों को मतदान हेतु अपने नाम मतदाता सूचि में जुड़े होने की जांच करने एवं नहीं जुड़ा होने पर जुड़वाने की कार्यवाही की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ