Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन समाज के उत्थान के लिए एकजुटता के संदेश के साथ संपन्न

सिन्धी समाज का प्रदेशस्तरीय सम्मेलन समाज के उत्थान के लिए एकजुटता के संदेश के साथ संपन्न

सिन्धी समाज का प्रदेशस्तरीय एकता का महासंगम, समाज के उत्थान के लिए एकजुटता का संदेश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन महाराज और प्रेमप्रकाश मंडलाध्यक्ष सतगुरु स्वामी भगतप्रकाश महाराज, संत स्वरूपदास महाराज व अन्य संत मण्डल के सानिध्य में संपन्न सिन्धी एकता महासम्मेलन में प्रदेशभर की सिन्धी पंचायतों, सामाजिक समितियों, झूलेलाल मंदिरों के व्यवस्थापकों, प्रशासनिक अधिकारी , जनप्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

सम्मेलन में संत मण्डल ने कहा कि आजादी के बाद देश में भाषाई आधार पर प्रदेश बने, लेकिन सिंध प्रदेश नहीं बना। यदि सिंध प्रदेश भी बना होता तो सिन्धी भाषा और संस्कृति के विकास के लिए अपनी सरकार होती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी सिन्धी भाषी 300 से अधिक परिवार हो, उस शहर में समाज की एकता का परिचय दे और जो सिन्धी समाज को प्रतिनिधित्व दे, सिन्धी समाज उसी का सहयोग करे। 

पूज्य सिन्धी महापंचायत के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खेतानी ने कहा कि प्रदेश में सिन्धी समाज की 20 लाख की जनसंख्या के अनुपात में समाज को दस विधायक और दो सांसद का प्रतिनिधित्व मिले। इसके लिए प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में अजमेर के मशहूर कलाकार मंघाराम एंड पार्टी ने सिन्धी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

अजमेर सिन्धी समाज से मोहन चेलानी, नरेन शाहनी भगत, किशन थदानी, अशोक जयसिंघानी, चन्द्र केसवानी, अशोक पारवानी, रश्मि हिंगोरानी, महेश चन्द्र, वासदेव सोनी, भगवान दास, अशोक मंगलानी सहित अनेक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ