Ticker

6/recent/ticker-posts

लायन्स प्रान्त 3233 ई 2 का श्रीलंका फैलोशिप दौरा संपन्न

लायन्स प्रान्त 3233 ई 2 का श्रीलंका फैलोशिप दौरा संपन्न

श्रीलंका भारत के बीच आपसी सौहार्द की संयुक्त मिटींग हुई

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लॉयन्स ईन्टरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 का श्रीलंका का साप्ताहिक दौरा सम्पन्न हुआ । जिसमें 58 प्रतिभागियों ने कैन्डी में झील, अवशेष मन्दिर में हाथी दांत, नुवारा एलिया, सिलोन चाय फैक्ट्री, सीता अमन मंदिर, हगल्ला गार्डन (अशोक वाटिका), बेंटोटा/वास्काडुआ, स्पाइस गार्डन, बेंटोटा में समुद्री बीच से लगता हुआ होटल साईट्रस में लॉयन्स सदस्यो ने खूब एन्जॉय किया साथ ही पिन्ना वाला एलिफ़ेंट ओरफेंज, गाले फ़ोर्ट, वाटर स्पोर्ट्स, मधु रीवर क्रूज, कछुआ हैचरी एवं कोलंबो में शहर के अनैक स्थानों के दौरे का आनंद लिया ।  

लायन्स प्रान्त 3233 ई 2 का श्रीलंका फैलोशिप दौरा संपन्न

एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कोलोम्बो के लायंस भवन में प्रान्त 306 बी 2 एवं 3233 ई 2 का ट्विनींग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । 306 बी 2 के गवर्नर लॉयन अनुरा के दिशानायके, कोर्डिनेटर लायन लक्की जयासूर्या एवं प्रान्त 3233 ई 2 के गवर्नर लायन डा. संजीव जैन, वाइस गवर्नर लायन श्याम सुन्दर मंत्री ने आपस में दोनों प्रान्त के मध्य आपस में मित्रता, समझ, समृद्धि और सांस्कृतिक सुधार के साथ सेवा के गतिविधियों को विकसित करने का तय किया । साथ ही आपस में दोस्ती, प्यार, स्नेह का हाथ बढ़ाने की प्रतिज्ञा की । एक दूसरे को शुभकामनाएँ देते हुए विश्व शांति का संकल्प किया । 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन महेन्द्र अमरसुर्या, विशिष्ट अतिथि बहुप्रान्त के अध्यक्ष लायन इन्द्राकौशल राजपक्षे, पीडीजी ग्रेटेन फ़र्नान्डो, लायन राजेंद्र अग्रवाल कोटा, वीडीजी लायन विराज व्हीकरमानसिंहे थे । प्रान्त की प्रथम महिला लायन अल्का जैन, लायन शोभा मंत्री, संभागीय अध्यक्ष लॉयन रामावतार मान्धनिया , लायन डॉ. राजकुमार राज , क्षेत्रिय अध्यक्ष लायन कविता मिण्डा, लायन शशि बाहेती, लायन जे पी गर्ग , सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक लायन किरण बियाणी, लायन दमयन्ति अग्रवाल, लायन रामस्वरूप मणियार, लायनजगदीश चन्द्र शर्मा, लायन एस एन न्याति, लायन शीतल सुराणा सहित अन्य माईक्रो केबिनेट सदस्य उपस्थित रहे । ट्विनिंग मिटींग में दोनों देशों का राष्ट्र गान हुआ और साथ ही महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए । राजस्थानी घूमर नृत्य की प्रस्तुति बहुत सराहनीय रही । दोनों प्रान्त की और से अपने प्रान्त की लॉयन पिन दूसरे प्रान्त के सदस्यों को भेंट की । लॉयन डा. संजीव जैन एवं लॉयन श्याम सुन्दर मंत्री ने पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लॉयन महेन्द्र अमरसुर्या और बहुप्रान्त के अध्यक्ष इन्दिरा कौशल राजपक्षे को भारतीय ध्वज तिरंगा भेंट कर एवं अन्य अतिथियों के तिरंगा पिन लगाकर सम्मानित किया । ट्यूर मैनेजर नमन मल्होत्रा एवं टीम का डीजी टीम ने धन्यवाद किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ