Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धु एकता महासंगम 11 को जयपुर में, अजमेर से सैकड़ो प्रतिनिधी लेंगे भाग

सिन्धु एकता महासंगम 11 को जयपुर में, अजमेर से सैकड़ो प्रतिनिधी लेंगे भाग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान सिन्धी महापंचायत जयपुर द्वारा आयोजित सिन्धु एकता महासंगम में अजमेर से सैकड़ो प्रतिनिधी भाग लेंगे। अजमेर सिन्धी समाज के मोहन चेलानी, नरेन शाहनी भगत, राधाकिशन आहूजा ने बताया कि 11 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 2 बजे बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर में प्रदेश स्तरीय सिन्धी मुखीजन, सामाजिक संस्था के प्रतिनिधी एवं जन प्रतिनिधियों का विराट महासम्मेलन आयोजित किया गया है, जिसमें अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर संभाग सहित प्रदेश भर से हजारों समाज प्रतिनिधी शामिल होंगें। 

पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत जयपुर महानगर द्वारा आयोजित सिन्धु एकता महासंगम में राजस्थान के 20 लाख से अधिक सिन्धी समाज को सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक उत्थान, राजनैतिक प्रतिनिधित्व देने में अनदेखी और समाज को एकता के सूत्र में बांधने के विषयों पर चर्चा की जाएगी। महासंगम में अंतराष्ट्रीय मशहूर कलाकार, अजमेर के मंघाराम एण्ड पार्टी का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

अजमेर सिन्धी समाज द्वारा आयोजित प्रेस सम्मेलन में मोहन चेलानी, नरेन शाहनी, आर.के. आहूजा, सुरेश सिन्धी, पूजा तोलवानी, अनिता अलवानी, जी डी वरणदानी, जयप्रकाश मंघानी, नानक गजवानी, मनोज झामनानी, जगदीश अभिचन्दानी, चन्द्र केसवानी, मनोज मेंघानी,  उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ