Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री पुष्कर पशु मेला 2023 : पशु प्रतियोगिताओं के लिए पशु पालकों की बैठक आयोजित

श्री पुष्कर पशु मेला 2023 : पशु प्रतियोगिताओं के लिए पशु पालकों की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री पुष्कर पशु मेला 2023 के दौरान पशु प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के लिए पशुपालकों एवं अधिकारियों की बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया।

पशुपालन विभाग के  संयुक्त निदेशक डॉ. नवीन परिहार ने बताया कि श्री पुष्कर पशु मेला 2023 में सम्पन्न होने वाली पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किया जाएगा। राजकीय कुक्कुट प्रशिक्षण संस्थान शास्त्रीनगर में श्री पुष्कर पशु मेला 2023 में होने वाली पशु प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए विभागीय कार्यक्रम से अवगत कराने तथा सुझाव आमन्ति्रत करने के लिए पशुपालकों के एवं आयोजन से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें अजमेर के 29 प्रगतीशील पशुपालकों ने भाग लिया। इसके लिए पशुपालकों से सुझाव आमन्ति्रत किए गए। पशुपालकों ने पूर्व मेलों की भांति विभागीय व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करने के लिए सुझाव प्रदान किए।

डॉ. मनोज माथुर ने पशुपालकों को अवगत कराया कि 16 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक गीर प्रर्दशनी स्थल पर भाग लेने वाले पशुपालकों एवं उनके पशुओं का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उसी दिवस सांय गीर प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। दुग्ध प्रतियोगिताएं 16 से 18 नवम्बर तक एवं शो-चेम्पियन पशु का चयन  प्रतियोगिताएं 19 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। पशुओं की पूर्व निर्धारित समूहों में ही चयन प्रतियोगिताएं आयेाजित की जाएगी।

डॉ. सुनिल घीया ने सभी पशुपालकों को अवगत कराया कि पंजीकरण के समय समस्त पशुपालक अपने बैंक खाते की पासबुक के प्रथम पेज की छायाप्रति भी जमा करवाएंगे। इससे इनाम राशि का भुगतान सीधा उनके खाते में किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में गीर नस्ल, संकर हालिस्टिन, संकर जर्सी एवं भैंस वंश की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। साथ ही अश्व वंश, उष्ट्र वंश एवं नागौरी बैल जोड़ी की प्रतियोगिताएं भी आयेाजित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ