Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अमरकथा का शुभारंभ शुक्रवार से

श्री अमरकथा का शुभारंभ शुक्रवार से

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य सिन्धी पंचायत चो हा बोर्ड महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल महल में भगवान झूलेलाल साहिब की श्री अमरकथा ग्रंथ साहिब का शुभारंभ शुक्रवार 20अक्टूबर से किया जाएगा।  इस अवसर पर थारू उत्सव मनाया जाएगा। बाबा अशोक छुगानी कथा का वाचन करेंगे।बाबा मोहनदास खूबचंदानी के सान्निध्य में आरती की जाएगी।

सेवादार संजय रामनानी और भरत पहलवानी ने बताया कि  प्रत्येक शुक्रवार को कथा सुनाई जाएगी। कथा का समय शाम को 6 बजे से 7 बजे निर्धारित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ