Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान विजन-2030 वीसी : क्रिश्चियन गंज थाना में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र सुरक्षा सखी एवं ग्राम रक्षक ने लिया भाग

राजस्थान विजन-2030 वीसी : क्रिश्चियन गंज थाना में सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र सुरक्षा सखी एवं ग्राम रक्षक ने लिया भाग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान के  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान विजन 2030 दस्तावेज को जारी करने हेतु जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन के तहत क्रिश्चियन गंज थाना में थानाधिकारी रविन्द्र सिंह खींची के सानिध्य में मीटिंग की गई । जिसमे काफी संख्या में हितधारकों सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र सुरक्षा सखी एवं ग्राम रक्षक इत्यादि ने भाग लिया ।  कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस को लैपटॉप एवम् मोबाइल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया । इस मौके जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य कमल गंगवाल एवम् राजेंद्र गांधी ने राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य की खुशहाली के लिए आमजन से लिए जा रहे सुझाव के लिए आभार जताया । इन सुझावों से राज्य के विकास को गति मिलेगी । इसके लिए थाने पर ही ऑनलाईन जरिये वीडियो कान्फेसिंग की समस्त व्यवस्थाएं कर हितधारकों को राजस्थान मिशन 2030 की जानकारी दी गई । 

इस अवसर पर थानाधिकारी रविन्द्र सिंह, कमल गंगवाल, विजय जैन पांड्या, सोनिया  शर्मा, हरीशंकर नौराणा, आदित्य जैन, किशन बन्जारा, राजेंद्र गांधी,  कन्हैयालाल, संकेत वर्मा, हरीश कुमार , सलीम , पवन गर्ग, विकास धारू, कमल शर्मा, प्रहलाद गुर्जर, रामचंद् रावत , लियाकत,  मीरचीत चौरसिया , बाबू खांन सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ