Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल कैंसर के प्रति किया जागरूक

बाल कैंसर के प्रति किया जागरूक

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा गवर्नमेंट सीनियर स्कूल नरवर के मिडिल सेक्शन में बच्चों को बाल कैंसर के बारे में जागरूक किया गया । 

प्रांतीय सभापति आभा गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वस्थ्य जीवन निरोगी काया के तहत ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को लायन विनिता सिंह ने बाल कैंसर के बारे में बच्चो, अभिभावकों, शाला स्टाफ को विस्तृत जानकारी दी गई । उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की शारीरिक परिवर्तन एवं शरीर के किसी भाग में लगातार दर्द होने पर, नाक, त्वचा, मुंह से प्राय खून आने पर हड्डियां कमजोर होने पर चिड़चिड़ापन व थकान होने आदि लक्षण हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे ।  बच्चों को भी चाहिए कि शरीर में उक्त लक्षणों में से किसी तरह के संकेत मिले तो तुरंत अपने माता-पिता को कहें, घबराये नहीं, जरूरी नहीं कि यह सारे लक्षण कैंसर के ही हों । पर हमें सचेत रह कर चिकित्सक परामर्श जरूर ले।  उन्हें जागरूक कर कैंसर के लक्षण, कारण एवं निदान के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गई। 

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, कोषाध्यक्ष लायन मंजू बाला गुप्ता, डीसी क्वेस्ट लायन अंशु बंसल, लायन प्रतिभा विश्वा, लायन सुशीला राठौर एवं संस्था प्रधान व विद्यालय स्टाफ, अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ