Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस प्रशासन एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ संयुक्त रूप से करेंगे व्यवस्था बनाने में सहयोग

पुलिस प्रशासन एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ संयुक्त रूप से करेंगे व्यवस्था बनाने में सहयोग

दरगाह थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा के चेंबर में मीटिंग का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पुलिस प्रशासन और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के व्यापारी आपसी सहयोग से आने जाने वाले अति विशिष्ठ लोगो, ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आने जाने वाले जायरीनो एवं पर्यटकों की सुविधाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में आपसी सहयोग से व्यवस्थाएं बनाये रखने का कार्य करेंगे। उपरोक्त विचार दरगाह थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा ने उनके चैम्बर में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारीयों के साथ संयुक्त वार्ता के अन्तर्गत कही।

महासंघ के संस्थापक  महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि दरगाह बाजार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बाजार है। इसलिए इस बाजार में देश विदेश के जारीन एवं पर्यटन निरन्तर आते जाते है। लालावानी ने कहा कि दरगाह संपर्क सड़क पर हैलीपेड का निर्माण शीघ्र से शीघ्र करवाकर अति विशिष्ठ लोगो को उस मार्ग से जियारत करवाई जानी चाहिये।

महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और सलाहकार अशोक मुदगल पार्षद ने बाजारो बारह महीने भीड आने जाने पर व्यापारियों द्वारा प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा ने सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला थोक बाजार, नला बाजार, दरगाह बाजार, धान मण्डी, पुरानी मण्डी, खजाना गली, घसेटी बाजार, उत्तार घसेटी, डिग्गी बाजार आदि क्षेत्रो में विक्रय किये जाने वाले माल को आने जाने देने की उचित व्यवस्था करवाने के लिए डयूटी अधिकारी को निर्देशित करने की मांग की। 

पुलिस प्रशासन एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ संयुक्त रूप से करेंगे व्यवस्था बनाने में सहयोग

इस अवसर पर महासंघ की ओर से सीआई जगदीश प्रसाद मीणा का साफा पहनाकर, माल्यार्पण करके, राधा स्वमी सत्संग डेरा बाबा जैमलसिंह डेरा ब्यास से प्रकाशित आध्यात्मिक साहित्य हक हलाल की कमाई और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पुस्तक प्रदान करके तारागढ मार्ग पर हत्या के आरोपियो को शीध्र प्रभाव से गिरफ्तार करने के उपलक्ष में सम्मानित भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ