Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान दिवस पर ड्यूटी करने वाले कार्मिक और मीडियाकर्मी फेसीलिटेशन पर दे सकेंगे वोट

मतदान दिवस पर ड्यूटी करने वाले कार्मिक और मीडियाकर्मी फेसीलिटेशन पर दे सकेंगे वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन चुनावी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले आवश्यक सेवाओं के कार्मिक एवं भारत निर्वाचन आयोग से अधिकृत मीडियाकर्मी 19 से 21 नवम्बर तक रिटर्निंग अधिकारी स्तर पर बनाए गए फेसीलिटेशन सेन्टर पर मतदान कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने मंगलवार को आवश्यक सेवाओं पर नियोजित रहने वाले कार्मिकों एवं मीडियाकार्मियाें  के मतदान की तैयारियों संबंधी बैठक ली। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक सेवाओं में नियोजित कार्मिकों को फेसीलिटेशन सेन्टर से मतदान करने की सुविधा रहेगी। ऎसे कार्मिक 19 से 21 नवम्बर  तक फेसेलिटेशन सेन्टर से मतदान कर सकेंगे। यह फेसीलिटेशन सेन्टर  प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संबंधित रिटर्निग अधिकारी के स्तर पर तैयार किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में (शहर के भीतर स्थानीय रूट बस सेवाओं को छोड़ कर) चालक व परिचालक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस सेवा, अग्निशमन सेवाएं, जयपुर मेट्रो, ऊर्जा विभाग और उनके अधीन निगमों में तैनात इलेक्ट्रीशियन व लाइन मैन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई सेवा में पम्प ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान राज्य दुग्ध संघ एवं दुग्ध सहकारी समितियों में दूध आपूर्ति सेवा में लगे कार्मिक एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत मीडियाकर्मी भी फेसीलिटेशन सेन्टर से मतदान कर सकेंगे। फेसेलिटेशन सेन्टर ऎसे कार्मिकों के लिए तैयार किया जा रहा है जो अपनी सेवाओं के कारण मतदान वाले दिन मतदान नहीं कर पाते हैं। चुनाव आयोग ऎसे कार्मिकोें का भी शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना चाहता है।

बैठक में  उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्रद्धा गोमे उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ