Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बारात एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बारात एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नसीराबाद में मतदान जागरूकता के लिए संचालित स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत इन मतदान केन्द्रों पर विधानसभा चुनाव-2017 में मतदान प्रतिशत न्यूनतम रहा वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट बारात एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वोट बारात को ईआरओ नसीराबार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वोट बारात ईआरओ परिसर  नसीराबाद से प्रारम्भ होकर पांच बत्ती चौराहा, मोची बाजार एवं सदर बाजार होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। यहां नायब तहसीलदार राकेश ने मतदाताओं को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान के लिए शपथ दिलाई।

इस कार्यक्रम में समस्त ईआरओ स्टाफ, तहसील स्टाफ, नगर पालिका स्टाफ, गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद एवं राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं शहरी क्षेत्र के सुपरवाइजर एवं बीएलओ मौजूर रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ