Ticker

6/recent/ticker-posts

विजयादशमी के अवसर पर शहर में दस स्थानों से संघ के पथ संचलन निकले


संचलन मार्ग में समाज द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत
विजयादशमी के अवसर पर शहर में दस स्थानों से संघ के पथ संचलन निकले

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हमे संघ द्वारा समाज और राष्ट्र की उन्नति का कार्य करने के लिए और अधिक समय देना होगा। देश को वैभव के शिखर पर ले जाना है। भारत का अर्थ समझे तो यह है ‘भा‘ यानी ज्ञान और ‘रत’ यानी लीन। आज पूरा विश्व भारत को देख रहा है और भारत संघ को। इसलिए आवश्यकता है समाज का नेतृत्व खड़ा करने की, परिणामकारी कार्य करने की। यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के  विजयादशमी उत्सव मे स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अजयमेरू महानगर द्वारा शहर में दस स्थानों पर विजयादशमी उत्सव एवं संचलन किया गया । सभी उत्सव में अतिथियों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया, इसके पश्चात् शारीरिक प्रदर्शन दंड, नियुद्ध, समता, पदविन्यास, सामूहिक समता, दंडयुध, पताका योग एवम दंड योग का प्रदर्शन हुआ अवतरण, काव्यगीत हुआ एवं बौद्धिक कर्त्ता का उद्बोधन हुआ, इसके पश्चात् संघ की प्रार्थना हुयी और पथ संचलन प्रारम्भ हुआ, संचलन मार्ग में जगह-जगह समाज जनों एवं सामाजिक संगठनों की ओर से पुष्प वर्षा कर भारत माता की जयकारो के साथ पथ संचलन का स्वागत किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ