Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान दलों के रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल की देखी व्यवस्थाएं

मतदान दलों के रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल की देखी व्यवस्थाएं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधान सभा आम चुनाव-2023 के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित  तथा पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट के द्वारा मतदानदलों के रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल की व्यवस्थाएं देखी।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्धारण मतदान दलों की रवानगी तथा मतगणना स्थल के रूप में किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान दलों की अन्तिम प्रशिक्षण के पश्चात रवानगी यहीं से की जाएगी। इसके लिए तैयारियों का सोमवार को अवलोकन किया गया। समस्त आठों विधानसभाओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए गए। मतदान दलों की निर्वाचन सामग्री प्रशिक्षण स्थल पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। इससे मतदान दलों को सामग्री प्राप्त करते ही सीधा वाहन में बैठना रहेगा।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ प्रस्तावित साईट प्लान के बारे में चर्चा की गई। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की मतदान बूथ संख्या के अनुरूप स्ट्राँग रूम तथा मतगणना कक्ष सुनिश्चित किए गए है। पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित समस्त कक्षों का अवलोकन किया गया। स्ट्राँग रूम तथा मतगणना कक्ष को पास-पास रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्टिन कॉलेज के सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्रीनिधि बी.टी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियन्ता अशोक तंवर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ