Ticker

6/recent/ticker-posts

आदर्श चुनाव आचार संहिता की हुई समीक्षा, कड़ाई से पालना के दिए निर्देश

आदर्श चुनाव आचार संहिता की हुई समीक्षा, कड़ाई से पालना के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता की समीक्षा जिला निर्वाचन अधिकारी डॅ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के द्वारा किशनगढ़ उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में की गई। इसमें आचार संहिता की कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही विभिन्न स्थानों से पोस्टर, बैनर तथा अन्य राजनीतिक प्रवृत्ति की सामग्री को हटाया जाए। इसके पश्चात क्षेत्र में केवल अनुमति प्राप्त प्रचार सामग्री ही लगाई जाएगी। इस प्रकार की प्रचार सामग्री के खर्च की राशि संबंधित के चुनावी व्यय में जोड़ने की कार्यवाही व्यय प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता की पालना कढ़ाई के साथ की जाए। निर्वाचन पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र में शांतिपूर्वक तथा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाए। आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई कर निस्तारण करें। निस्तारण के दौरान संपूर्ण विवरण के साथ टिप्पणी होना आवश्यक है। स्थानीय स्तर पर क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र मजबूत करने की आवश्यकता है। नशीले पदार्थ, बड़ी धनराशि एवं अन्य वितरण सामग्री की सप्लाई चौन का पता लगाकर कार्यवाही की जाए।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर औचक नाकाबंदी की जाए। नाकाबंदी के स्थान को लगातार बदलते रहे। इससे गलत प्रकार के तत्वों की पकड़ आसान रहेगी। सूचना तंत्र की मजबूती के माध्यम से प्राप्त पुर्व सूचना से सभी को अपडेट रखें। इसके लिए आपसी समन्वय आवश्यक है। जांच, सर्विलांस तथा जब्ती की कार्यवाही लगातार जारी रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करते हुए पाबंद करवाएं। इसी प्रकार चुनाव प्रक्रिया तथा मतदाताओं को प्रभावित करने वाले कारकों पर निगरानी रखने के साथ ही बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की जांच जाए। क्षेत्र के सामुदायिक भवनों तथा अन्य राजकीय भवनों का अधिग्रहण चुनाव संबंधी कायोर्ं के लिए किया जाए।

इस अवसर पर उपखंड मजिस्ट्रेट राम सिंह गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक जरनैल सिंह एवं मनीष, तहसीलदार शैतान सिंह यादव सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ