अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के दौरान निर्भिक होकर मतदान करने का संदेश फ्लैग मार्च के माध्यम से दिया गया।
विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी परसाराम ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को निर्भिकता के साथ निडर होकर मतदान करने का संदेश देने के लिए पुलिस और प्रशासन के द्वारा फ्लेग मार्च निकाला गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के साथ पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी, कार्मिक एवं जवान थे। यह फ्लैग मार्च कोतवाली से आरम्भ होकर गोल प्याऊ, पुरानी मण्डी, नला बाजार, लंगरखाना गली, दरगाह होते हुए धानमंडी पहुंचा। यहां क्षेत्र की वस्तुस्थिति के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की।
0 टिप्पणियाँ