Ticker

6/recent/ticker-posts

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने समाज के सभी वर्गों को जोड़कर पहुंचे उचांईयों पर - वाधवाणी

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने समाज के सभी वर्गों को जोड़कर पहुंचे उचांईयों पर - वाधवाणी

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर सामाजिक संगठनों ने किया नागरिक अभिनन्दन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)- भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अजमेर के सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र कुमार तीर्थाणी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर अजमेर के सामाजिक धार्मिक पूज्य सिन्धी पंचायतों ने स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित समारोह में नागरिक अभिनन्दन किया।

सभा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने समाज के सभी वर्गों को जोड़कर उचांईयों पर पहुंचे है इससे न सिर्फ अजमेर बल्कि राजस्थान का भी सम्मान हुआ है। तीर्थाणी प्रदेश के अलग अलग दायित्वों पर रहकर सभी कार्यक्रमों के आयोजनों में पूर्ण सक्रिय रहे हैं। जयपुर से पधारे सभा के प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा दीपेश सामनाणी, प्रदेशाध्यक्ष महिला शोभा बसंताणी ने भी विचार प्रकट किये।

सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा समाज में सेवा करने वाले को किसी दायित्व की आवश्यकता नहीं होती, परन्तु जिम्मेदारी मिलने पर समर्पण भाव से कार्य करने वाले की अलग ही पहचान बना लेता है।

तीर्थाणी ने जिम्मेदारी लेते हुये कहा कि समाज द्वारा दिये गये हर दायित्व को जिम्मेदारी से निभाया है समाज उत्थान में नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने व समाज की नैतिक जिम्मेदारी निभाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव संतो के आर्शीवाद से सनातन धर्म प्रचार हेतु पूर्ण सक्रियता से आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।

वैशाली सिन्धी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वृंदाणी ने कहा कि तीर्थाणी सिंधु सभा के अलावा पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति में 37 संस्थाओं को जोड़कर, सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा समिति, सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक समारोह समिति, राजस्थान सिंधी अकादमी के रहे संभाग प्रभारी, सिंधी सेंट्रल पंचायत सहित सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संगठनों के साथ जुड़े हुए सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

भारतीय सिंधु सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अजमेर के सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र कुमार तीर्थाणी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर अजमेर के सामाजिक धार्मिक पूज्य सिन्धी पंचायतों ने स्वामी कॉम्पलेक्स में आयोजित समारोह में नागरिक अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मनीष गुवालाणी, घनश्याम ठारवाणी भगत, पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा, महासचिव मनोज मेंघाणी, सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति अध्यक्ष नरेन शाहणी, महासचिव गिरधर तेजवाणी, हरी चंदनानी, सुरेश सिंधी, जगदीश वच्छाणी, मोहन तुलस्यिाणी, नरेन्द्र बसराणी जयकिश्न लख्याणी, हरकिशन टेकचंदाणी, मोहन कोटवानी, कमलेश शर्मा, रूकमणी वतवानी, कमला विधानी, लक्ष्मी माखिजानी, सुनिल बुटानी, किशन बालानी, आदर्श नगर सिन्धी पंचायत के जगदीश अभिचन्दानी, लाल नाथानी, राम बलवानी, रमेश लख्याणी, महेश इसरानी, रमेश वलीरमानी, मंजू लालवानी, जोधा टेकचंदानी, हरीश वरियानी, भगवान कलवानी, हरीराम कोडवानी, जयप्रकाश मंघाणी, अशोक रंगनाणी, सीताराम बच्चाणी, किशनचंद, सुन्दरदास, प्रकाश हिंगोराणी, गौरव मीराणी, कुमार लालवाणी, राजा सोनी सहित कार्यकर्ता सम्मिलित है।

स्वागत भाषण महासचिव हरी चंदनाणी व आभार नरेन्द्र बसराणी ने प्रकट किया। मंच का संचालन महेश टेकचंदाणी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ