Ticker

6/recent/ticker-posts

विधान सभा आम चुनाव-2023 : ईएलसी अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

विधान सभा आम चुनाव-2023 : ईएलसी अभिमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पंचायत समिति सरवाड़ के सभागार में ईएलसी अभिमुखीकरण प्रशिक्षण के तहत सरवाड़ ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के  नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कटारा  ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के योगदान पर प्रकाश डाला। मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सोशल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रयोग की जानकारी भी प्रदान की गई।  बीएलओ को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई गई। विभिन्न लीड ईएलसी और मॉडल ईएलसी क्लबों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । अजमेर के मस्कटबसंता का प्रयोग चुनाव के प्रचार के लिए किया जाएगा। बसंता के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। ईएलसी के महाविद्यालय स्तर के मतदाता साक्षरता क्लबतथा मतदाता जागरुकता मंच के बारे में बताया गया। विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लक्ष्य पर कार्य करने पर जोर दिया।

गरिमा भारद्वाज ने विभिन्न सोशल मीडिया एप्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसमें प्रत्येक बूथ की समस्या तथा उसके निदान के उपाय बताए गए। मतदान में प्रयोग होने वाले विभिन्न सोशल मीडिया अप जैसे वोटर हेल्पलाइन एप, सीविजल एप, केवाईसी एप के बारे में जानकारी दी। विनोद टेकचंदानी ने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम के उपयोग की जानकारी दी गई। सुरेन्द्र सिंह ने मतदाता जागरूकता गीत हम करें मतदान तुम करो मतदान के द्वारा प्रतिभागियों मे उत्साह का संचार किया।   विधानसभा के वर्तमान चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध, दिव्यांगजन को उनके घर पर जाकर मतदान करवाने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में लगभग 124 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। महिला और बाल विकास विभाग के सीडीपीओ विक्रम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ