Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान

स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । 
गाँधी जयंती के अवसर पर धौला भाटा, सेक्टर 1 स्थित उद्यान में लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर सफाई की गई । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि उद्यान में प्रतिदिन टहलने आने वाले महिला, पुरुषों और बच्चों को स्वच्छता के महत्व को समझाया और सभी से उद्यान को हमेशा स्वच्छ व  हराभरा रखने की शपथ दिलाई । आज पूरे उद्यान की सफाई की गई जिसमे पॉलिथीन, रेपर्स एकत्रित किए गए, साथ ही अनावश्यक घास फूस को हटा कर साफ किया गया । कचरे का समुचित निस्तारण किया गया । 
स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान

इस स्वच्छता अभियान के सेवा कार्य में क्लब अध्यक्ष लायन वीना उप्पल,  कोषाध्यक्ष लायन सी पी गुप्ता, लायन आशा शेखावत, लायन पी पी अग्रवाल, लायन आभा वार्ष्णेय, लायन वंदना त्रिवेदी, लायन वंदना आर्य, लायन वी के पाठक, लायन हीरामणि पाठक सहित अन्य ने श्रमदान किया । गार्डन में जगह जगह स्वच्छता जागरूकता सम्बन्धी नारे लिखें पोस्टर और तख्तीया लगाकर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ