Ticker

6/recent/ticker-posts

जतोई दरबार : धूमधाम से मनाया स्वामी दांदूराम साहिब का वार्षिकोत्सव

जतोई दरबार : धूमधाम से मनाया स्वामी दांदूराम साहिब का वार्षिकोत्सव

अखण्ड पाठ साहिब, बहिराणा साहिब व माता की चौकी का किया आयोजन

माता की चौकी का आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम-होतुराम दरबार में चल रहे तीन दिवसीय स्वामी दांदूराम साहिब के 64वें वार्षिक उत्सव अखण्ड पाठ साहिब भोग, भजन, कीर्तन व पल्लव पहनकर समापन हुआ । 

दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि शुक्रवार से रविवार तक चले तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव में विश्व के विख्यात मुम्बई के संजू भगत मण्डली द्वारा बहिराणा साहिब, माता की चौकी कर भजन कीर्तन व साई दांदूराम साहिब की महिमा के भजन गाये। 

नानक गजवानी ने कहा कि स्वामी दांदूराम साहिब के तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का समापन रविवार को अखण्ड पाठ साहिब का भोग साहिब, भजन, कीर्तन व महाआरती कर विश्व शान्ति व भाईचारा का पल्लव पहनकर मेले का समापन हुआ। समापन पर दोपहर 1 बजे  आम भंडारे का आयोजन भी किया गया। 

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दुबई से नरेश सितलानी, लन्दन से नानक रावलानी, सतराम रावलानी, जोधपुर से नेहरु, नरेंद्र, उदयपुर से रमेश चोटवानी, इंदौर से मनोहर रामचंदानी, चंदू रामचंदानी, जयपुर, खंडवा, रतलाम, बड़ोदा, भोपाल, बैरागढ़ देश विदेश के 165 सेवाधारियों ने सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ