Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चो में संस्कार निर्माण होना जरूरी, बड़ों का करें आदर सम्मान

बच्चो में संस्कार निर्माण होना जरूरी, बड़ों का करें आदर सम्मान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा  बच्चों में बाल संस्कार निर्माण का कार्यक्रम भजन गंज में रखा गया। जिसमे क्षेत्र के बच्चे एवम् अभिभावक शामिल हुए । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांत के प्राइम प्रोजेक्ट संस्कार निर्माण के तहत बच्चों को बाल संस्कार के बारे में कहानियों के माध्यम से जानकारी दी गई । उनको संस्कार निर्माण पर विस्तार से बताया गया । लायन सीमा शर्मा ने कहा कि किस तरह से बच्चों को अपने परिवार वालों व बड़े बुजुर्गों का आदर करना है, ध्यान रखना है और आपस में किस प्रकार का व्यवहार रखना है । भजनगंज क्षेत्र के बच्चों ने काफी रुचि लेकर उनकी बातों को सुना और अपनी कुछ गीत, हनुमान चालीसा एवं कविताएं सुनाई। 

इस अवसर पर अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, सचिव विनीता सिंह, कोषाध्यक्ष लायन मंजू बाला गुप्ता ,डीसी क्वेस्ट लायन अंशु बंसल लायन जागृति केवलरमानी लायन अभिलाषा बिश्नोई , लायन सुनीता शर्मा, लायन सुशीला राठौड़, लायन ममता बिश्नोई, लायन सीमा शर्मा, लायन अमिता शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।  सभी बच्चों को बिस्किट्स व नमकीन के पैकेट्स प्रदान किये । अंत में  अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे  ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ