Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 150 से अधिक वरिष्ठ मतदाताओं का जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 150 से अधिक वरिष्ठ मतदाताओं का जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला मुख्यालय पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं स्वीप नोडल प्रभारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन  दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित 80 वर्ष से अधिक आयु के 150 वरिष्ठ मतदाताओं का एसडीएम  अजमेर दक्षिण शिवाक्षी  खांडल ने माला पहनाकर सम्मान किया गया।   यह कार्यक्रम अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षिण दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सामूहिक तत्वावधान में किया गया।  सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी वरिष्ठ मतदाता आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें इसके साथ ही युवाओं को अपने अनुभव साझा कर मतदान के प्रति जागरूक करें।

कार्यक्रम जीसीए के गांधी हॉल में रखा गया जिसमें लगभग एक सौ साठ वृद्धजन और उनके परिजनों ने भाग लिया, कार्यक्रम इतना भव्य और उत्साह से भरा था कि प्रत्येक वरिष्ठजन अपने सुझाव और मतदान हेतु प्रेरित करता नजर आया । कार्यक्रम में 80 वर्ष से लेकर 103 वर्ष के वृद्धजन शामिल हुए । वृद्ध माताओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत “मैं भारत हूँ“ गायन से किया गया और अंत में मतदान की शपथ सामूहिक रूप से ली गई । कार्यक्रम में जिला परिषद स्वीप समूह के सदस्य के रूप में डॉ. राकेश कटारा सीबीईओ श्रीनगर, दर्शना शर्मा कार्यकारी सचिव, गरिमा भारद्वाज, नीतू चतुर्वेदी  तथा ईडिसी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीना शर्मा  ने किया। अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी श्री संजय मुद्गल एवं श्री सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में दोनों विधानसभा क्षेत्र के समस्त बीएलओ और सुपरवाइजर ने अपनी जिम्मेदारी का संपूर्ण निर्वहन करते हुए स्वयं उपस्थित रहकर अधिक अधिक  80 वृद्ध जनों की सहभागिता सुनिश्चित कराई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ