अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए जिले के समस्त रिटर्निंग अधिकारियों का समेकित प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा निर्धारित कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के लिए एक दिवसीय समेकित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने भाग लिया। इस समेकित प्रशिक्षण में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों ने जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ की प्रभारी सना सिद्दकी ने विस्तार से जानकारी दी। एन्कोर तथा सुविधा पोर्टल के उपयोग का लाईव डेमो दिया गया। पोर्टल पर परीक्षण के तौर पर प्रविष्टयां कर दिखाया गया। नामांकन के दौरान उम्मीदवार की सुविधा के लिए आरओ स्तर पर नामांकन पत्रा जांच का दल नियुक्त किया जाएगा। नामांकन पत्रा केवल ऑफलाइन ही स्वीकार होगा। पोर्टलों के माध्यम से ऑफलाइन अनुमति प्रदान करने के सम्बन्ध में अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू ने बताया।
उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप का उपयोग व्यापक स्तर पर होना चाहिए। इसका प्रशिक्षण एसीपी गिरिश नैन ने दिया। सी-विजिल एप के सिटीजन तथा डिसाईडर संस्करणों का डेमो दिया गया। विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण के समय सम्बन्धित द्वारा विवरण दर्ज किया जाए। एफएसटी दलों की लोकेशन को ध्यान में रखते हुए कार्य सौंपा जाए। सी-विजिल एप पर लाईव फोटो, विडियो एवं ऑडियो ही डाले जा सकते है। इन शिकायतों को गम्भीरता से लिया जा रहा है। निर्धारित समयावधि में प्रकरण को निस्तारित कर ऑफलाइन सबमिट करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों के सम्बन्ध में चर्चा की गई। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही लागू हुई आदर्श आचार संहिता निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक जारी रहेगी। इस दौरान आचार संहिता की उल्लघंन की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए। क्षेत्रा में राजनैतिक प्रकृति के व्यक्तियों एवं समूहों के सम्पर्क में रहकर आदर्श आचार संहिता की पालना कड़ाई से करवाई जाए। मतदान दिवस के दिन इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने बताया कि मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कमेटी द्वारा समस्त प्रकार के राजनैतिक विज्ञापनों का अधिप्रमाणन किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित समयावधि मेें आवेदन दो प्रतियों में प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ विज्ञापन में व्यय होने वाली राशि का विवरण भी दिया जाना चाहिए। विज्ञापन अधिप्रमाणित होने के पश्चात ही इसका उपयोग किया जा सकता है। गैर अधिप्रमाणित विज्ञापनों का उपयोग करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की पेड न्यूज एवं सेरोगेट न्यूज का व्यय सम्बन्धित उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि रक्षा सेवाओं में नियोजित मतदाताओं का मतदान ईटीपीबीएमएस के माध्यम से किए जाने की जानकारी प्रोग्रामर श्रीमती नीलम सोनी ने दी। इस प्रकार के मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। साथ ही अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री सलीम खान ने चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों के द्वारा डाक मतपत्रा उपयोग की जानकारी दी गई। निर्वाचन विभाग द्वारा किए गए होम वोटिंग के नवाचार की बारिकियों के बारे में भी बताया।
उन्होेंने बताया कि नैतिक चुनाव प्रबन्धन एवं तथा व्यय के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। निर्वाचन व्यय की जांच प्रत्येक उम्मीदवार की कम से कम तीन बार की जाएगी। एसएसटी के द्वारा की गई कार्यवाही की सीडी कोई भी व्यक्ति 300 रूपए प्रतिदिन के अनुसार जमा करवाकर प्राप्त कर सकता है। अधिकृत वाहन के अतिरिक्त 10 हजार से अधिक की प्रचार सामग्री को वाहन के साथ जब्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ईवीएम के सम्बन्ध में लोकेन्द्र द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। रिटर्निंग आॅफिसर के स्तर पर ईवीएम तैयार करने, मतदान की तैयारी, मतदान प्रक्रिया तथा वोटों का लेखा-जोखा के बारे में बताया गया। आरक्षित ईवीएम केवल सरकारी भवन में ही सुरक्षा नियमों की पालना के साथ रखी जा सकेगी। ईवीएम एवं वीवीपेट पर सीधा कुछ भी नही लिखा जाएगा। इन मशीनों पर स्टीकर लगवा कर चिन्हीकरण करने की कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, ब्यावर के रिटर्निंग ऑफिसर मृदुल सिंह, प्रशिक्षु आईएएस श्रृद्धा गोमे सहित समस्त रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ