Ticker

6/recent/ticker-posts

मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए आयोजित हो रहे मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित द्वारा निरीक्षण किया गया।

मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए अजमेर जिला मुख्यालय पर मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। प्रथम दिवस जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने राजकीय कन्या महाविद्यालय बस स्टेण्ड के पास तथा राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों तथा डीएलएमटी के साथ संवाद किया। साथ ही निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना के लिए पाबन्द किया। प्रशिक्षण के दौरान लंच के समय प्रत्येक बैच को 15-15 मिनट के अन्तराल पर भोजन पाण्डाल में भेजकर वितरण व्यवस्था को तरीके से सम्पादित करने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को गम्भीरता से प्रशिक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिपत्रों के अनुसार ईवीएम, वीवीपेट तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में अद्यतन रहने के लिए कहा। जिला स्तरीय मास्टर टे्रनर्स को विस्तार से प्रशिक्षण देना चाहिए। साथ ही सम्पूर्ण जिज्ञासाओं का समाधान भी मौके पर ही हो जाए। प्रतिभागियों को पहले प्रशिक्षण प्राप्त करने पर फोकस करना चाहिए। अन्य कार्य प्रशिक्षण के उपरान्त अथवा अन्तराल में किए जाए।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रत्येक कार्मिक अपनी समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर व्यवहारिक प्रशिक्षण के समय मतदान दल के समस्त बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपेट मशीन की अपने हाथों से प्रक्रिया सम्पादित  करें। मतदान दल में नियोजित समस्त कार्मिकों को सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। प्रशिक्षण के अन्त में प्रत्येक प्रतिभागी का मूल्यांकन आवश्यक रूप से किया जाए। मूल्यांकन में कम उपलब्धि वालों का पुर्नप्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ