अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरवा, मसूदा विद्यालय में संस्था प्रधान जयवर्धन सिंह के नेतृत्व में ढाई सौ विद्यार्थियों ने आदर्श आचार संहिता पालन करने की शपथ लेते हुए सी विजिल एप के रूप में मानव श्रृंखला निर्मित कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस श्रंखला कृति द्वारा सभी को आचार संहिता का पालन करने और स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन में मतदान करने एवं नागरिकों को उनके संवैधानिक कर्तव्यों से अवगत कराया गया। वोट तथा सी-विजिल की मानव श्रृंखला बच्चों के माध्यम से बनवाई गई। कार्यक्रम के प्रभारी राम कृपाल सोढा, विद्यालय का स्टाफ और अन्य ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संस्था प्रधान द्वारा सभी को वोट देने और आचार संहिता का दृढ़ता से पालन करने के लिए निर्धारित नियमों की जानकारी भी दी गई।
0 टिप्पणियाँ