Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज के 101 वरिष्ठजनों का किया सम्मान

सिन्धी समाज के 101 वरिष्ठजनों का किया सम्मान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सन 1947 में विभाजन के समय जब सिंध प्रांत पाकिस्तान के हिस्से में चला गया तब सिंधीयो ने अपने वतन के खातिर सिंध से हिन्द में आने की पीड़ा बताते हुए वरिष्ठजनों ने बताया कि उस समय सिंध प्रांत को छोड़कर, लोगो को घर, जमीन, जायदाद सबकुछ छोड़कर खचाखच भरी ट्रेनों में जहां सांस लेने में भी तकलीफ़ हो रही थी, छोटे छोटे बच्चे रो रहे थे ट्रेनों में बैठकर भारत आये। यहां शरणार्थी शिविरों में रहकर कुछ ने ठेला चलाकर, तांगा चलाकर, फेरी लगाकर, घर घर समान भेजकर नवजीवन प्रारंभ किया। उनकी पीड़ा सुनकर मेवाड़ स्टेट  ( भागचंद की कोठी ) में खचाखच भरे हाल में सबकी आखों में आंसू आ गये। अपनी मेहनत के बलबूते पर आज सिन्धी समाज इस स्थिति में आ गया हैं कि भारत सरकार के राजस्व-आयकर व जीअसटी  का बहुत बड़ा अंश सिन्धी समाज का है।

नानक गजवानी ने बताया कि राष्ट्रीय जन सेवा समिति व महिला जाग्रति मंच द्वारा सिंधी समाज के 101 वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया। तथा समाज मे व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए पूजा तोलवानी ने बताया कि महिला जाग्रति मंच कि मधु सक्सेना और ज्योति काकानी द्वारा स्व रचयित नाटक का मंचन सदस्यों द्वारा कर समाज की समस्याओं और उनके समाधान को नाटक के रूप में दिखाया गया। राष्ट्रीय जन सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज झामनानी ने सबका आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में साध्वी अनाधि सरस्वती, स्थानीय विधायक वासुदेव देवनानी, सेवानिवृत्त आर ए एस अधिकारी सुरेश सिन्धी, पार्षद रमेश चेलानी, एम टी वाधवानी, मोहन चेलानी, कमल केवलरामनी, रमेश लखानी, राजू -विपिन पूजा जयसिंघानी, भगवान सबलानी, शंकर सबनानी, हरीश गिदवानी, नानक गजवानी, हरीश बच्चानी, थांवरदास टोरानी, पुष्पा आनन्द, रश्मि चंचलानी, रेखा जेठानी, भावना मनसुखानी, चित्रा शर्मा, पूजा करनानी, तारा बचानी, रेणु,शेवरामनी, अनिता आलवानी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ