Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंगलाज माता मंदिर में भजन संध्या का हुआ आयोजन

हिंगलाज माता मंदिर-भजन संध्या का हुआ आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
चांद बावड़ी स्थित हिंगलाज माता मंदिर पर नवरात्रों के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।

जयश्री रामचंदानी ने बताया कि इस भजन संध्या के आयोजक राष्ट्रीय जन सेवा समिति के नानक गजवानी व मनोज झामनानी थे तथा भजनों की प्रस्तुति रवि भगत, आकाश व भगवान जौहरी ने दी। भगवान जौहरी के गाये माता के भजन लाली लाली लाल चुनरिया, क्यू न मां को भाए... मां मुरादे पूरी कर दो हलवा बाटूंगी... शेर पर सवार होकर आजा शेरावालिये.. ने माता के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर नाचने को विवश कर दिया।वही मदार की दादी कुन्ती लोकवानी ने माता का भजन झूठे मन को हटाके, ध्यान चरणों में लगा दे नसीबा तेरा जाग जाएगा...प्रस्तुत किया।अंत मे माता की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। 

रविवार सुबह 10 से 12 तक हवन व आरती की जायेगी व 1 बजे से आम भंडारा होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ