Ticker

6/recent/ticker-posts

नवमी : हिंगलाज माता मन्दिन में हवन, कन्याभोज व आम भण्डारे का किया आयोजन


शहर के बीचों बीच बना है माँ हिंगलाज माता रानी का मंदिर
नवमी : हिंगलाज माता में हवन, कन्याभोज व आम भण्डारे का किया आयोजन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। चाँद बावड़ी स्थित हिंगलाज माता मंदिर में हवन के बाद कन्या भोज करवाकर आम भंडारा किया गया। नानक गजवानी ने कहा कि जिन्होंने माता रानी के व्रत रखें थे उन्होंने हवन कुण्ड में आहुति देकर माता रानी से अन्न ग्रहण की आज्ञा ली। हर नवरात्रों में अमावस की रात को नवरात्र पोखे जाते है व अष्टमी के दिन हवन, कन्या भोज व महाआरती की जाती है तथा नवमी सवेरे विसर्जित किया जाता है।

हिंगलाज माता मंदिर के घनश्याम ने बताया कि दरबार मे हु ब हु हिंगलाज माता की वही मूर्ति बने हुईं है जो कि पाकिस्तान में स्थापित है। पिछले 40 सालों से घनश्याम व जयश्री रामचंदानी दरबार मे रहकर नितनियम पूजा अर्चना व आरती कर रहे हैं। हज़ारों लोग मंदिर में आकर माँ हिंगलाज माता रानी  के आशीर्वाद से मनोकामना पूरी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ