अजमेर (अजमेर मुस्कान)। आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा स्व पुष्पा देवी विजयवर्गीय की पुण्य स्मृति पर भजन संध्या का आयोजन दिलपसंद ग्रीन के कम्यूनिटी हाल में किया गया । भजन गायक अरुण महेंद्रु, अर्चिता ने शिव, कृष्णा, हनुमान, गुरु पर भजनों की प्रस्तुति दी । मंजीरा में उनका साथ दिया श्वेता तिवारी, संजय त्रिवेदी, गिरिराज ने । ढोलक पर अनिल मालवीय ने साथ दिया । गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । नारायण हरि ओम, मधुवन में दर्शन करूं गुरुदेव, शिवजी की महिमा सहित अन्य भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई । अंत में अच्युतम केशवम का सामूहिक स्कीर्तन किया गया ।
इस अवसर पर गणेश प्रसाद, हरिशंकर, सुरेश कुमार, नरेश कुमार, लालचंद, नवनीत, संतोष, राजेंद्र, पंकज, संजय, राधेश्याम, शैलेश, अभिनव, कल्पना, ममता, वर्षा, नेहा, अनिता, रिंपल, सहित अन्य उपस्थित थे । इस अवसर पर आभा गांधी ने हस्तलिखित भजनों की पुस्तिका भेट की ।
0 टिप्पणियाँ