Ticker

6/recent/ticker-posts

बालिकाओं को मिले समान अधिकार - आभा गांधी

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

बालिकाओं को मिले समान अधिकार - आभा गांधी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, समान अवसर सहित मूलभूत सुविधाओं को पाने का पूर्ण हक हैं । अगर उन्हें सभी अधिकार मिले तो वे किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं। 

उक्त उद्गार बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा शास्त्री नगर में अयोजित कार्यक्रम में कहे । उन्होंने कहा कि बालिकाओं को भी अपने आप को कमजोर नही समझना चाहिए । 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे एवम् लायन बीना तोतलानी ने भी विचार व्यक्त किए । लायन सुनीता शर्मा, लायन मंजुबाला गुप्ता, लायन सुशीला राठौड़ ने कच्ची बस्ती की जरूरतमंद बालिकाओं को ड्रेसेज दी एवम् बिस्कुट वितरित किए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ